कानपुर, दिसम्बर 5 -- कस्बे के कृषि उत्पादन मंडी समिति में खाद्य विभाग की ओर से खोले गए ज्वार, बाजरा क्रय केन्द्र में खरीद केंद्र बंद होने व अव्यवस्थाओं की सूचना पर गुरुवार को एडीएम अमित कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान किसानों से बात की। इस पर किसानों ने केन्द्र में किसानों की तौल न होने व व्यापारियों के तौल कराए जाने का आरोप लगाया। एडीएम ने केंद्र प्रभारियों को छोटे किसानों की पहले तौल कराए जाने के निर्देश दिए। मंडी समिति में खाद्य विभाग की ओर से किसानों की फसल उचित मूल्य दिलाए जाने को लेकर राजकीय क्रय केन्द्र प्रथम और द्वितीय दो केंद्र खोले गए हैं, जिनमें एमओ दीपक तोमर और एसएमआई राजीव कुमार को केंद्र प्रभारी बनाया गया है। क्रय केन्द्र में तौल बंद होने और अव्यवस्थाओं की मिल रही सूचना पर गुरुवार को एडीएम अमित कुमार ने भोगनीपुर एसडीएम देवेन्...