पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। एडीएम विरा ऋतु पूनिया ने मंगलवार को औचक एमआरएफ (मटीरियल रिकवरी फेसिलिटी) समेत देवहा और खकरा नदी के तटों पर साफ सफाई आदि को परखा तो वे दंग रह गई। हद तो तब हो गई कि जब एमआरएफ सेंटर पर रखे रजिस्टर में न तो पूरा ब्योरा दर्ज था और न हीं मौके पर पूछे गए सवालों पर ईओ कोई जवाब दे सके। यही नहीं एनजीटी के नियम कायदों को धता बता कर नदियों के तट बजबजा रहे थे। रिपोर्ट डीएम को दी गई है। अपराहन में करीब एक बजे एडीएम पूनिया वाले मियां की मजार आगे बने एमआरएफ सेंटर पहुंचीं और यहां कचरा निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। पूछा कि शहर से कितना कचरा रोजा आता है और कौन से वाहन आते हैं और कौन से वाहन जाते हैं। साथ ही लॉग बुक देखने को रजिस्टर मांगा तो यह भी अधूरा मिला। संबंधित सवालों जवाब भी ईओ नहीं दे सकें। खकरा नदी में सीधे खुले जा रह...