सहरसा, दिसम्बर 4 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। पटोरी पंचायत अवस्थित प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचगछिया के प्रांगण में एसडीएम के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। एडीएम निशान्त द्वारा सभी विभागों के कार्य की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों सहित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समीक्षात्मक बैठक को लेकर पंचगछिया हाईस्कूल प्रांगण में सभी विभागों के पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मी समय से पूर्व पहुंच चुके थे। बताया जाता है कि डीएम का कार्यक्रम था लेकिन उनके प्रोग्राम स्थगित होने के बाद एडीएम द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षात्मक बैठक में एडीएम द्वारा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिये आवश्यक ...