आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत फूलपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर पंचायत में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय के पास मुख्य सड़क के किनारे कूड़ा पड़ा था। अपर जिलाधिकारी ने कूड़ा हटवाते हुए निकाय के अंतर्गत मुख्य मार्गों की तत्काल सफाई कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। फैमिली आईडी में निर्धारित लक्ष्य 1074 परिवार के सापेक्ष केवल 27 परिवारों का आवेदन कराया गया था। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सप्ताह के भीतर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कराकर अवगत कराने का निर्देश दिया। इस कार्य के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाते हुए टीम गठित कर शत-प्रतिशत आवेदन कराने के लिए कहा। एडीएम ने नगर पंचायत के ...