हाथरस, जून 10 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता निबंधन कार्य के निजीकरण किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल धरना-प्रदर्शन एडीएम बसंत अग्रवाल, एआइजी स्टाम्प हाथरस के इस आश्वासन के साथ कि नयी निबंधन प्रणाली से आधिवक्ताओं व स्टाम्प वेंडर्स के काम पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। इसको लेकर हड़ताल व धरना समाप्त हो गया। धरना स्थल पर पहुँचे एडीएम को दि वार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव देवकात कौशिक तथा उपस्थित सैकड़ों आधिवक्ताओ ने राज्यपाल उ०प्र० शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें निबंधन कार्य के निजीकरण से उ०प्र० में आकस्मिक रूप से लाखों लोगों के समक्ष रोजगार विहीन होने के कारण भूखों मरने के भयावह परिणाम आने की चिंता को व्यक्त किया गया। धरना स्थल पर मुख्य रूप से युवराज सिंह चौहान, गौरीशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश गौतम, जयप्रकाश गुप्ता, रमेश चन्द्र शर्मा, हु...