सासाराम, मई 6 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय मे एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बीडीओ, सीओ व मुखिया के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की। एसडीएम को सभी मुखिया ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बैठक मे मुखिया अरूण कुमार चौबे ने खुखमा घाटी के निर्माण, पहाड़ी नदियों पर चेकडैम बनाने यदुनाथपुर से यूपी सीमा तक सड़क का निर्माण, यदुनाथपुर व तिअरा खूर्द पंचायत मे सीएसपी खोलने, सोन नदी के पानी को वाटर लिफ्टिंग कर गांवो तक पहुंचाने का मुद्दा उठाया। वहीं भानू मिश्रा, मुराद अख्तर ने तिउरा व तिलोखर मे नाला निर्माण कर सोन नदी तक पहुंचाने की मांग की। बारहवीं के छात्रों के लिए नया भवन बनवाने की मांग की। कहा कि 4.50 सौ बच्चों के लिए तीन ही कमरे हैं। वहीं सर्वसम्मति से प्रखंड मे उत्पन्न जल संकट को लेकर जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि पेयजल आपूर्ति पर जिलाध...