बांदा, दिसम्बर 15 -- बांदा। नगर कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद रोड में सोमवार को देर शाम एडीएम न्यायिक की बोलेरो कार डिवाइडर से टकरा गई। एयरबैग खुल जाने की वजह से चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था। जिस वक्त घटना हुई उसमें चालक अकेले था। एडीएम के अनुसार बाइक सवार को बचाने के चलते घटना हुई है। बिसंडा कस्बा निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव एडीएम न्यायिक माया शंकर की बोलेरो गाड़ी चलाता है। सोमवार को वह हूटर लगी बोलेरो लेकर बैट्री बदलाने जामा मस्जिद के पास जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालक व सवार बाल-बाल बच गए। बोलेरो का एयरबैग खुल जाने से चालक की भी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था। लालबत्ती और हूटर का हनक दिखाने के लिए ...