अमरोहा, जुलाई 24 -- नगर पालिका क्षेत्र में तालाबों के सुंदरीकरण में फर्जीवाड़े के आरोपों के बीच अब सबकी निगाह डीएम स्तर से की जाने वाली कार्रवाई की ओर टिकी है। हालांकि कार्रवाई से पहले डीएम को भी एडीएम वित्त एवं राजस्व के स्पष्टीकरण का इंतजार बना है। बुधवार को भी स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर डीएम ने एडीएम को रिमाइंडर जारी किया है। गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में गाटा संख्या 78 व 131 पर दो तालाब हैं, जिनके सुंदरीकरण के लिए शासन से एक-एक करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। गाटा संख्या 78 स्थित तालाब पर जहां पालिका प्रशासन ने सुंदरीकरण कार्य शुरू करा दिया तो वहीं दूसरे तालाब पर जमीनी विवाद के चलते काम लंबित पड़ा है। इस बीच हुई एक शिकायत में पालिका प्रशासन स्तर से एक ही काम के दो वर्क आर्डर जारी किए जाने की बात सामने आई। डीएम के आदेश पर मामल...