भदोही, मई 30 -- भदोही, संवाददाता। भ्रष्टाचार एवं भदोही तहसील का गहरा लगाव है। एसडीएम का फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों की जमीन ही बेच दी थी। मामले में उस दौरान स्वयं एसडीएम रहे आशाराम यादव ने केस दर्ज कराया था। इतना ही नहीं, एक दशक में एक दर्जन से ज्यादा लेखपाल घूस लेते हुए दबोचे गए और जेल की हवा खाई। सूबे के सबसे छोटे जनपद भदोही का तहसील भदोही अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी घूस लेने का मामला तो कभी दो एसडीएम का आपस में विवाद भी। हैरान करने वाली बात यह है कि लंबे समय से जमे राजस्व कर्मियों को पकड़े जाने के बाद जब वे जेल से छूटकर आते हैं तो अफसर आसपास के ही गांवों एवं शहर के मोहल्लों में तैनाती देने का काम करते हैं। शहर के हरियांव में करोड़ों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया था। करीब दस करोड़ की कीमत के 24 विस्वा जमीन को ...