बरेली, जनवरी 28 -- बरेली, निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को बुधवार को एडीएम कंपाउंड से बाहर निकलने से रोक दिया गया। उन्होंने खुद को हाउस अरेस्ट बताते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेरी जान को खतरा है। मेरे परिवार और परिचितों के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। एडीएम कंपाउंड के गेट पर मीडिया से बात करते हुए पीसीएस अधिकारी अलंकार ने कहा कि कंपाउंड को मिनी जेल बना दिया गया है। मुझे हाउस अरेस्ट किया गया है। बाहर निकलने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मेरी योजना थी कि मैं अपने आवास से निकलकर दामोदर स्वरूप पार्क में जाकर मीडिया से बातचीत करता। अपनी बात रखकर 45 मिनट के बाद में वापस आ जाता है। मगर, मुझे दामोदर स्वरूप पार्क में भी नहीं जाने दिया जा रहा है। मेरे आवास पर कैमरे लगाए गए हैं। यह एक तरीके से निज...