मुंगेर, दिसम्बर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अपर समाहर्ता संजय कुमार सिंह और सिविल सर्जन डा.राम प्रवेश प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रविवार को अस्पताल के पीछे संचालित निजी नर्सिंग होम में क्लीनिकल स्टेबलिसमेन्ट एक्ट के तहत मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। टीम में अपर समाहर्ता संजय कुमार सिंह, प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डा.निरंजन कुमार भी मौजूद थे। हालांकि टीम में शामिल कोई अधिकारी जांच के संबंध में कुछ भी बताने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को समर्पित किया जाएगा। बहरहाल सिविल सर्जन और एडीएम के नेतृत्व में नर्सिंग होम की जांच दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। बता दें कि डीएम मुंगेर ने 03 दिसम्बर को कार्यालय आदेश जारी कर अस्पताल के पीछे संचालित नर्सिंग होम में मरीजों को क्लीनिकल स्टेब...