शाहजहांपुर, जुलाई 20 -- नगर पंचायत कांट में चल रहे विशेष सफाई अभियान को लेकर रविवार सुबह एडीएम एफआर व नगर पंचायत प्रशासक अरविंद कुमार तथा ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने वार्ड संख्या 5 व 7 सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। कांवड़ मार्ग पर झंडे और स्ट्रीट लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। एडीएम ने नगरवासियों को गीले-सूखे कूड़े को अलग रखने और डोर-टू-डोर कलेक्शन में सहयोग करने की अपील की। छतों से कूड़ा फेंकने वालों को नोटिस देने के निर्देश दिए। विधायक ने कांवर शिविर व तालाबों के सौंदर्यीकरण पर कार्य योजना बनाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...