पीलीभीत, मार्च 9 -- कौशिक विजडम प्रीस्कूल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर नारी शक्ति सम्मान समरोह का आयोजन किया, जिसमें महिलाएं सम्मानित की गई। एडीएम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम ऋतु पूनिया, प्रधानाचार्य भावना कौशिक और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक ने माँ सरस्वती के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम प्रधानचार्य भावना कौशिक ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक और प्रधानचार्य भावना कौशिक ने मुख्य अतिथि एडीएम ऋतु पुनिया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मोनिका सब्बरवाल को सम्मानित किया। उसके बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं अन्नू शर्मा, निदा खान, रवीना कौशिक, रश्मि अग्रवाल, सुमन कुमारी, जवैरिया शम्सी, आकांक्षा शर्मा, राबिया खातून, प्रीती दे...