मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- पिछले तीन दिनों से अचानक मौसम में ठंडक बढ़ने के चलते शनिवार को एडीएम व एसडीएम जानसठ मीरापुर पहुँचे तथा यहाँ कान्हा गौशाला मीरापुर का निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारियों को गौवंशो को सर्दी से विशेष बचाव के निर्देश दिए। शनिवार की दोपहर एडीएम(एफ) गजेन्द्र सिंह व एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती नायाब तहसीलदार अजय कुमार के साथ मीरापुर स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे और यहां गौवंशो को सर्दी से बचाव के लिए किए गए साधनों को जांचा तथा गौवंशो को दिए जा रहे चारे की जांच की। इस दौरान एडीएम गजेन्द्र सिंह ने यहाँ मौजूद कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम में गौवंशो को गुड़ खिलाया।इससे पूर्व एडीएम में कान्हा गौशाला में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और पीएचसी प्रभारी डॉ. सुशील कुमार को यहाँ दवाइ...