मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- एडीएम ई ने बुधवार को बिलारी तहसील पहुंचकर अदालतों में मुकदमा निस्तारण की स्थिति को जाना। इस बीच अनेकों फाइलों का निरीक्षण किया । उन्होंने तहसील पहुंचकर एसडीएम कोर्ट, एसडीएम न्यायिक कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, तहसीलदार न्यायिक कोर्ट के अलावा नायब तहसीलदारों की अदालतों का निरीक्षण करके सभी पत्रावली सामने मंगाकर उनका अवलोकन किया। इस बीच उनके निस्तारण की स्थिति को भी देखा, काफी समय से लंबित चल रही फाइलों को भी निकलवाया उनके निस्तारण प्रक्रिया को देखा। सभी अधिकारियों को नियमित समय पर पत्रावली निस्तारण के निर्देश दिए, खतौनी में आदेशों के अमलदरामद समय से करने, गैर विवादित मुकदमों का नियत समय में नियंत्रण करने, बार रजिस्टर आदि को अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार अंकित गिरी, नायब तहसील...