अररिया, दिसम्बर 3 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़ियाबाड़ा के समीप मंगलवार को मवेशी बचाने के दौरान एडीएम आपदा की सरकारी वाहन सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हालांकि सरकारी वाहन पर एडीएम आपदा नहीं थे।हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों के अनुसार एडीएम लिखा सरकारी स्कार्पियो फारबिसगंज से अररिया की ओर आ रही थी।हड़ियाबाड़ा मोड़ के पास अचानक चार से पांच मवेशी सड़क पर आ गया। तेज रफ्तार वाहन को अचानक ब्रेक लगाने और पशु को बचाने के दौरान चालक ने स्टीयरिंग तेजी से घुमाया, इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गयी। घायल चालक छोटू कुमार को लोगों ने तत्काल एनएचआई की एम्बुलेंस से सदर अस्पताल अररिया पहुं...