मेरठ, जून 29 -- डीएम डॉ.वीके सिंह के निर्देश पर एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने कलक्ट्रेट और तहसील के 37 बाबुओं का तबादला कर दिया है। एडीएम प्रशासन कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के पेशकार समेत पांच प्रधान सहायक, 13 वरिष्ठ सहायक और 19 कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया गया है। बलवंत सिंह को एडीएम प्रशासन कोर्ट का पेशकार बनाया गया है, जबकि मुकेश कुमार एलबीसी बनाए गए हैं। सभी तबादले 14 जून के आदेश से किए गए हैं। एडीएम प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत प्रधान सहायक मैल सिंह को कलक्ट्रेट का न्यायिक सहायक-2(जे-2), राम भजन को एसीआरए, मुकेश कुमार को एलबीसी, पुष्पा देवी को सामान्य लिपिक के साथ एजीसी और राजेंद्र प्रसाद कैन को आरआरके बनाया गया है। वरिष्ठ सहायक ज्योति सिंह को कलक्ट्रेट से सदर तहसील, भूपेंद्र कुमार को मवाना तहसील से कलक्ट्रेट, अंकित कुमार को एआ...