फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- शिकोहाबाद में बुधवार को मैनपुरी रोड स्थित टंचिंग ग्राउंड का एडीएम, एसडीएम ने निरीक्षण किया। टंचिंग भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मिली थी। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं पालिका प्रशासन का निर्देशित कर कब्जा हटवाया। मैनपुरी रोड स्थित टंचिंग ग्राउंड पर नगर क्षेत्र का कचरा एकत्रित डाला जाता है । जिससे स्थानीय लोगों को दुर्गंध से काफी परेशानियां का सामना करना पर रहा है। जिसको लेकर पूर्व में लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की शिकायत की थी। टंचिंग ग्राउंड पर कूड़ा निस्तारण प्लांट का कार्य किया जा रहा है। यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर बुधवार को एडीएम विशु राजा एवं एसडीएम डॉ. गजेंद्रपाल सिंह ने टंचिंग प्लांट का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने जांच में पाया कि कुछ लोगों...