बागेश्वर, सितम्बर 25 -- बागेश्वर, संवाददाता अब सड़क किनारे लगने वाले क्रश बैरियर की गुणवत्ता एडीएम, एसडीएम जांचेंगे। सड़क महकमे के लोगा भी इस समिति में शामिल होंगे। लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिए हैं। क्रश बैरियर निर्माण की लगातार शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को आयेाजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में जनपद के ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के चिन्हीकरण, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने तथा प्रवर्तन की कार्रवाई आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। सभी सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को शीघ्रातिशीघ्र सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बैजनाथ-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति को देखते ह...