एटा, दिसम्बर 1 -- एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पुलिस लाइन एवं थाना मिरहची का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों संग बैठक की। व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का भी सुना। पुलिस लाइन पहुंचकर क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, जिम्नेजियम हाल, पुलिस चिकित्सालय, सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, आरओ, भोजनालय, आदेश कक्ष और थाना साइबर क्राइम का निरीक्षण किया। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने प्रशिक्षुओं के लिए तैयार कराए गए नवनिर्मित अध्ययन कक्ष का उद्घाटन किया। अधिकारियों, थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों और प्रशिक्षणरत आरक्षियों के साथ अपराध एवं कार्मिक गोष्ठी भी की। कर्मचारियों को कर्तव्यों के प्रति समर्पण और जनसेवा भावना से कार्य करने के निर्देश देते हुए मनोबल बढ़ाया। व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकर समस्याओं को सुना और अतिक्रमण के कारण जा...