अलीगढ़, नवम्बर 19 -- 0-किस पर कितना कुल बकाया 1. केन्द्रीय विभाग- Rs.118675119.00 2. राजकीय विभाग- Rs.275019071.00 अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के सम्पत्ति कर में बकाएदारी पर व्यापारी व आमजन पर कार्यवाही करने बाद अब नगर निगम सरकारी विभागों पर कार्यवाही करेगा। एडीए, सीडीओ, बीएसए सहित 17 विभागों पर करोड़ों रूपए का टैक्स बकाया होने के चलते अब तालाबंदी व बैंक खाते सीज करने की कार्य‌वाही की जाएगी। बुधवार को नगर निगम ने सरकारी बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किए। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि केन्द्रीय विभागों के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर Rs.86527428.00, सहायक आयुक्त केन्द्रीय उत्पाद शुल्क Rs.32147691.00 सेवा प्रभार बकाया है। वित्तीय वर्ष-2025-26 में नगर निगम सीमान्तर्गत राज्य सरकार के सरकारी भवनों के कई बड़े बकायेदार हैं। जिसमे...