लखनऊ, सितम्बर 23 -- लोहिया संस्थान के फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 का आयोजन हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह और डीन डॉ. प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में एक सप्ताह तक हुए आयोजन के बाद एडीआर रिपोर्टिंग के लिए एक समर्पित क्यूआर कोड अतिथि वक्ता केजीएमयू के डॉ. आरके दीक्षित, लोहिया के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सुब्रत चंद्रा, एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी डॉ. अर्पिता सिंह ने लॉन्च किया। साथ ही थीम पर आधारित नर्सिंग छात्रों के लिए हुए पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. रिचा चौधरी, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. सुमित दीक्षित, डॉ. पूजा शुक्ला, डॉ. गरिमा अधौलिया, डॉ. गोविंद मि...