मुंगेर, फरवरी 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंगेर के तत्वावधान में ए.डी.आर. भवन, मुंगेर में 'बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना- 2024' विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंगेर के सचिव दिनेश कुमार द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमण कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय परिषद के सदस्य, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत कई विशेषज्ञ प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों के अधिकारों एवं कानूनी सहायता पर चर्चा: प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ताओं एवं ...