मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- -अधिकतम संपत्ति वाले शीर्ष 10 उम्मीदवारों में उत्तर बिहार के चार उम्मीदवार -दूसरे चरण में 122 सीटों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर एडीआर की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर, मुकेश कुमार 'अमन', वरीय संवाददाता : दूसरे चरण में बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर बिहार के छह जिलों- सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मोतिहारी, बेतिया में धन कुबेरों की भीड़ में Rs.2000 रुपये की हैसियत वाले उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस हैसियत में चुनाव लड़ने वाले पिपरा व बेनीपट्टी विधानसभा सीट से एक-एक उम्मीदवार हैं। बिहार के 122 जिलों में हो रहे चुनाव में अधिकतम देनदारी वाले शीर्ष 10 उम्मीदवारों में एक-एक शिवहर और पश्चिम चंपारण जिले से हैं। आयकर विवरण में सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वाले 10 शीर्ष उम्मीदवारों में भी उत्तर बिहार...