जमुई, जून 15 -- झाझा । निज संवाददाता दानापुर रेल डिवीजन के एडीआरएम (इंफ्रा) राजीव कुमार निरीक्षण को ले अधिकारियों के दल के साथ शनिवार को झाझा पहुंचे। इसी क्रम में उन्होंने लोको पायलटों (एलपी) आदि क्रू स्टाफ संग एक अहम बैठक भी की। इसके अलावा मेमू कार शेड का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था व संसाधनों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके संग सीनि.डीईई (ऑप.) शिशिर नागरिया,सीनि.डीएसओ प्रेम रंजन,मेमू शेड के सीनि.डीईई संजीव कुमार,सीएलआई (मुख्यालय) सुबोध कुमार व वाई.पी.सिंह आदि भी मौजूद थे। इधर क्रू लॉबी में सीटीएफआर अभिनव कुमार समेत एलपी, एएलपी व शंटर आदि संग आहूत काउंसिलिंग सेशन के क्रम में एडीआरएम ने आने वाले दिनों में मॉनसून सीजन के दौरान टे्रन के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने को ले अत्यधिक एहतियात व सावधानी बरतने की जरूरत पर बल दिया। इसके...