सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- गुरुवार को अंबाला रेल मंडल के एडीआरएम देवी सिंह मीणा ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था पर खास जोर दिया। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। बृस्पतिवार को एडीआरएम देवी सिंह मीणा ने रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले पार्सल विभाग की बारीकी से जांच की। माल के आवागमन से लेकर रखरखाव की व्यवस्था को देखा। इसके बाद लोको लॉबी में ट्रेनों के सुचारू और सुरक्षित संचालन की जांच की। लोको लॉबी से लेकर लोको पायलट गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाएं आसानी से मिल जानी चाहिएं। इसको लेकर किसी यात्री को परेशान न होना पड़े।

हिंदी हिन्दुस...