मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के एडीआरएम (इंफ्रा) नवीन प्रकाश ने मिर्जापुर और चुनार रेलवे स्टेशन का शनिवार को निरीक्षण किए। वे अमृत भारत योजना के तहत दोनों स्टेशनों पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिए। वहीं शाम को ब्रह्मपुत्र मेल से प्रयागराज रवाा हो गए। चोपन से फुटप्लेंटिंग के बाद एडीआरएम सीधे मिर्जापुर चले आए। यहां स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन पार्क और अन्य कार्यों का निरीक्षण किए। प्लेटफार्म नम्बर एक व दो और तीन पर बनाए जा रहे फुटओवरब्रिज के ठप पड़े निर्माण कार्यों के संबंध में स्टेशन अधीक्षक से जानकारी ली। इसके बाद स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिए। कहाकि नवरात्र में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का वि...