धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार ने गुरुवार को धनबाद-बरकाकाना-धनबाद रेलखंड पर दो ट्रेनों में औचक जांच की। उन्होंने 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) स्पेशल और 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में यात्री सुविधा का जायजा लिया और यात्रियों के टिकटों की जांच की। जांच में कुल 145 बेटिकट या बिना उचित टिकट के यात्रा करते पकड़े गए। जांच दल की मदद से पकड़े गए यात्रियों से एक लाख 40 हजार 785 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसमें बिना बुक किए सामान ले जाने के वाले यात्री भी शामिल हैं। पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट पर यात्रा करने की कड़ी हिदायत भी दी गई। एडीआरएम विनीत कुमार अक्सर ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाते रहे हैं। बतौर सीनियर डीसीएम रहते वे दानापुर मंडल में भी स्वयं टिकट चेकिंग अभियान चलाते थे। - डिवी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.