धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद एडीआरएम विनीत कुमार ने एक बार फिर से कई ट्रेनों में स्क्वायड आरपीएफ के जवानों के साथ टिकट चेकिंग अभियान चलाया। धनबाद-बरकाकाना रेलखंड पर चेकिंग के दौरान उन्होंने मंगलवार की रात धनबाद-एलटीटी स्पेशल और बुधवार को बरकाकाना-आसनसोल मेमू और जबलपुर-शक्तिपुंज एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलवाया। इस दौरान 129 बेटिकट या बिना उचित टिकट के यात्रा करते यात्री पकड़े गए। पकड़े गए यात्रियों से एक लाख 32 हजार 640 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...