सहारनपुर, जून 1 -- एडीआरएम अंबाला ने रेलवे स्टेशन पर कराए गए कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न होने दें। शनिवार को एडीआरएम अंबाला देवी सिंह मीणा सहारनपुर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर प्लेटफार्म, लिफ्ट, लोको लॉबी, रिटायरिंग रूम आदि की व्यवस्थाएं को देखी। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य कराए गए हैं। इनका उद्देश्य यात्री सुविधाओं में विकास करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा के सिद्धांत का ईमानदारी से पालन करें। लोको लॉबी के निरीक्षण में उन्होंने लोको पायलट को रेलवे की ओर से निर्धारित प्रोटोकाल का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -----...