हजारीबाग, मई 15 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया के एडिसन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, विशिष्ट अतिथि मुखिया सुरेश यादव,प्राचार्या सुधा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि कठोर मेहनत और उचित मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है। विद्यालय की छात्रा सुरभि चौधरी ने दसवीं की परीक्षा में 95.4% अंक लाकर अपने प्रखंड और विद्यालय का मान बढ़ाया है। इन्होंने यह सफलता अर्जित कर विद्यालय के कीर्तिमान में एक और अध्याय जोड़ दिया है। कार्यक्रम को मिथिलेश कुमार पाठक,राजू यादव,कैलाशपति सिंह और मुबारक अंसारी ने भी सम्बोधित किया। प्राचार्या ने दसवीं के टॉपर सुरभि को शॉल और 5100 रुपए ,बारहवीं क...