गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महिला सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिला थाना सहित नंदग्राम, कविनगर, वेव सिटी, साहिबाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम और लिंक रोड थानों के मिशन शक्ति केंद्रों की समीक्षा की गई। गोष्ठी में महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने अपराध की रोकथाम, जागरूकता अभियानों की प्रभावशीलता, केंद्रों की दैनिक कार्यप्रणाली और शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए प्रभारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं की सुरक्षा, सहायता और भरोसे का मुख्य आधार हैं, इसलिए इनकी गतिविधियाँ जमीन पर पूरी...