कौशाम्बी, मई 2 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान खराब प्रगति मिलने पर एडिश्नल सीएमओ सहित कई अधिकारियों का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम के तेवर को देख स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप रहा। बैठक में गर्भवती महिलाओं के सरकारी अस्पताल से रेफर किये जाने की संख्या ज्यादा होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। और एडिशनल सीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ को टीम बनाकर लगातार जांच करने का निर्देश दिया। मूरतगंज में एचआरपी चिन्हीकरण न करने वाली आशाओं की संख्या अधिक होने पर एमओवाईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। आरबीएसके टीमों द्वारा सैम/मैम बच्चों के चिन्हीकरण में गलत जानकारी देकर गुमराह किये जाने पर आरबीएसके क...