मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- सहारनपुर मंडल स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने कस्बे के आठ बड़े हॉस्पिटलों पर छापेमारी की। जिससे हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया। बुढ़ाना क्षेत्र में अस्पतालों में चल रहे फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री तक कि जा चुकी है। लगातार शिकायत बाजी के चलते सहारनपुर मंडल की एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर कुमोद ने बुढ़ाना के कई अस्पतालों पर टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। कई अस्पतालों में खामियां पाई गई। टीम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी। टीम में डिप्टी सीएमओ के अलावा सीएचसी के डॉक्टर भानु भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...