मुरादाबाद, मई 6 -- अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार गुप्ता मंगलवार को नगर पहुंचे, जहां उन्होंने राम सिंह सेंटर पर हाईकोर्ट में स्टेनो और उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए अनुशासन में रहते हुए शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सेंटर संचालक मुनेश चौहान के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। कहा यदि शिक्षक अभिभावक बनकर कार्य करता है तो उसके छात्र विभिन्न पदों पर पहुंच कर देश की सेवा और अपने परिवार का नाम जरूर रोशन करते हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में स्टेनो के पद पर चयनित रुचि चौहान- कांठ, सुमन कौर -चकफेरी, मुबारिक हुसैन-रुस्तमपुर, नितिन चौहान -खिचड़ी, सचिन त्यागी -किवाड़, विशाल कुमार -जलीलपुर बक्काल, काजल चौहान - शाहिदपुर के साथ ...