नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली ने लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट खेला, जहां पर वह सस्ते में आउट हुए। दूसरे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, ये वही मैदान है जहां कोहली का बल्ला आग उगलता है और उनके आंकड़े शानदार हैं। वनडे में एडिलेड ग्राउंड पर विराट कोहली ने काफी रन बटोरे हैं। यहां पर कोहली ने पिछली दो पारियों में शतक ठोके हैं, ऐसे में फैंस को इस बार भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। एडिलेड में कोहली का वनडे रिकॉर्ड न सिर्फ बेहतरीन है, बल्कि उनकी पिछली दो पारियां भारतीय फैंस के लिए बड़े स्कोर की उम्मीद जगाती हैं। कोहली ने एडिलेड में अब तक 4 व...