नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने न केवल वनडे सीरीज 0-2 से गंवा दी, बल्कि इस ऐतिहासिक मैदान पर 17 साल से चला आ रहा अपना शानदार विजयी अभियान भी खत्म कर दिया। भारत के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शॉर्ट और कोनोली के अर्धशतक से 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कम से कम तीन मौके गंवा दिए जिनमें मैथ्यू शॉर्ट भी शामिल थे, जिन्होंने 78 गेंद में 74 रन की शानदार पारी खेली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे सिडनी में शनिवार को खेला जाएगा। एडिलेड ओवल का मैदान भारतीय टीम के लिए पिछले डेढ़ दशक से एक अभेद किला बन चुका था। पिछली बार भारतीय ...