नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत की शुरुआत खराब रही है। टीम को पहले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मैच 23 अक्टूबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे मैच से पहले सबकी निगाहें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी हैं। एडिलेड का मैदान कोहली को काफी पसंद है और वहां कोहली एक बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। विराट कोहली को एडिलेड ओवल पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 25 रनों की दरकार है। अगर वह ये 25 रन बना लेते हैं, तो वह इस प्रतिष्ठित मैदान पर यह कीर्तिमान हासिल करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। एडिलेड के साथ विराट कोहली का खास रिश्ता रहा है। उन्होंने यहीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। ...