लखनऊ, दिसम्बर 4 -- चिनहट इलाके की एक युवती ने पूर्व परिचित पर एडिट कर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कर कराया है। पीड़िता ने बताया कि 30 नवंबर को उसके पास अनजान नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज कर अश्लील वीडियो और फोटो मांगी गई। विरोध पर एक सप्ताह में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। दो दिसंबर की रात में एडिट की हुई फोटो-वीडियो दोस्तों, रिश्तेदारों और माता-पिता को भेज दी। अगले दिन उसने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस की जांच में पता चला कि फोटो, वीडियो वायरल करने वाला पीड़िता का पूर्व परिचित कन्नौज के गौरीशंकर रोड निवासी शिशिर भारद्वाज है। आरोपी लखनऊ में ही रहता है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...