मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता डेंगू के डंक में बदलाव हुआ है। ठंड में भी डेंगू की बीमारी देने वाले एडिज मच्छर लोगों को बीमार कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में पूरे बिहार में 200 से अधिक लोग डेंगू के शिकार हुए हैं। मुजफ्फरपुर जिले में भी तापमान गिरने के बाद भी 38 लोग डेंगू से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में डेंगू होने के मामले इस बार दिखे हैं, पहले ठंड शुरू होने के बाद डेंगू के मरीज नहीं आते थे। एसकेएमसीएच की मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा का कहना है कि आम तौर पर ठंड में एडिज मच्छर की ब्रीडिंग नहीं होती है, लेकिन इस बार डेंगू के मरीज आए और उन्हें भर्ती भी करना पड़ा। हालांकि, ठंड में डेंगू वाले उतने गंभीर नहीं थे जितने गर्मी और बरसात के समय वाले डेंगू मरीज थे। डॉ नेहा का कहना है कि म्यूटेशन की वजह से...