देहरादून, नवम्बर 19 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप - 2025 के अंतर्गत एडार्न गढ़वाल स्पोर्टिंग ने मैच जीत कर पूरे तीन अंक अर्जित किए। बुधवार का मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब व वुल्फ एफसी के बीच खेला गया। वुल्फ एफसी के डिफेंडर की एक गलती ने गढ़वाल स्पोर्टिंग को बढ़त बनाने का मौका दिया जिसको गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब के अमन खंडूरी ने चौथे मिनट में पेनल्टी स्कोर कर अपनी टीम के लिए 1-0 से बढ़त बनाई। पहले हाफ की समाप्ति तक उनका कोई सफलता नहीं मिली। पहला हाफ 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ। मैच के दूसरे हाफ में वुल्फ एफसी ने मैच में वापसी की पूर्ण कोशिश की लेकिन वह किसी भी तरह सफल नहीं हो पा रहे थे। मैच के 59वें मिनट में एडार्न गढ़वाल स्पोर्टिंग के अमन खंडूरी द्वारा एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया और मैच 2-0 के स्कोर पर सम...