नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- काफी सारे लोगों के एड़ियों में दर्द की शिकायत होती है। जिससे राहत पाने के लिए वो डॉक्टर के चक्कर लगाते हैं और ढेर सारी दवाईयां खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एड़ी के निचले हिस्से में होने वाला दर्द किसी भी तरह के पोषक तत्वों की कमी की वजह से नहीं होता। बल्कि ये समस्या चोट या किसी वजह से बढ़ जाने वाली हड्डी की वजह से होती है। इससे राहत पाने के लिए आयुर्वेद के डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने बिल्कुल यूनिक सी होम रेमेडी शेयर की है।किस तरह के एड़ियों के दर्द में मिलेगा आराम परमेश्वर अरोड़ा बताते हैं कि जिन लोगों को घंटे दो घंटे बैठने के बाद जमीन पर पैर रखने पर एड़ियों में कांटा चुभने सा दर्द होता है। या फिर रातभर सोने के बाद सुबह उठने पर ये दर्द महसूस होता है। तो इसका कारण कई बार चोट होती है। जिसकी वजह से एड़ी की हड्डी म...