मुरादाबाद, जुलाई 13 -- थाना क्षेत्र के गांव की युवती की शादी तीन माह पहले मुरादाबाद में हुई थी। तहरीर में बताया की शादी के दो माह बाद विवाहिता को पता लगा कि उसके पति को एड्स की बीमारी है। उसने सारी बात अपने मयके वालों को बताई जब मायके वालों ने सारी बात सुनीं तो वह बेटी को मायके ले आए। विवाहिता को घर लाकर उसकी सारी जांच कराई, लेकिन किसी भी जांच में विवाहिता में किसी भी वायरस की पुष्टि नहीं हुई तब से वह मायके में ही रह रही थी। रविवार की सुबह विवाहिता के मायके वाले छजलैट थाने पहुंचे बताया की उनकी बेटी रात को घर से लापता हो गई तभी गांव से पता लगा की वह अपने देवर के साथ चली गई है। पुलिस ने विवाहिता के पति को पकड़कर कब्जे में ले लिया उससे उसके भाई और विवाहिता के देवर व विवाहिता को वापस लाने का दबाव बनाया देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते का प्...