कानपुर, दिसम्बर 12 -- पीपीएन कॉलेज में भौतिक विभाग की ओर से एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इसका विषय सरफेस इंजीनियरिंग एंड स्ट्रक्चरल एडहेसिव बांडिंग ऑफ एल्युमिनियम एंड अदर मटेरियल्स रहा। मुख्य वक्ता कनाडा की यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉ. मणिमोहन तिवारी ने एल्युमिनियम एवं अन्य धातुओं की सतह अभियांत्रिकी तथा संरचनात्मक चिपकने वाले बंधन की नवीनतम तकनीकों पर जानकारी दी। बताया, यह शोध एयरोस्पेस, मरीन इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, रक्षा उद्योग तथा उच्च प्रदर्शन औद्योगिक संरचनाओं में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्नत सतह उपचार और उच्च मजबूती वाले एडहेसिव बंधन तकनीकें हल्के, टिकाऊ, ऊर्जा कुशल और उच्च सुरक्षा वाले ढांचे तैयार करने में क्रांतिकारी भूमिका निभा रही हैं। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि उन्नत ...