एटा, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली शहर में निकाली गई। इसमें एड्स के प्रति जागरूक लोगों को एचआईवी जांच करने के लिए प्रेरित किया। रैली का कलक्ट्रेट सभागार से सोमवार को उद्घाटन सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा ने फीता काटकर किया। सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनपद में एचआईवी एड्स की जागरूकता के संबंध में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। विश्व एड दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एचआईवी एड्स की जांच मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज सहित स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। एचआईवी के रोगियों को जनपद में कार्यरत एआरटी केंद्र से उपचार प्रदान कराया जाता है। रैली में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र नागर, दिलीप शर्मा, आशीष पाराशर, जिला पीपीएम समन्वयक, एनयू...