बक्सर, फरवरी 24 -- प्रदर्शन डुमरांव के सभी वकीलों ने हड़ताल कर अपना विरोध जताया केन्द्र सरकार के 3 प्रतिनिधियों को भेजे जाने का प्रस्ताव रखा है फोटो संख्या 26 कैप्सन- सोमवार को डुमरांव अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के समीप विरोध जताते अधिवक्ता। डुमरांव, संवाद सूत्र। केंद्र सरकार ने अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संसोधन का प्रस्ताव जारी किया है। इस अधिनियम के तहत वकीलों के हड़ताल करने पर रोक लगाने का भी प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों के विरोध में डुमरांव के वकीलों ने सोमवार को हड़ताल कर अपना विरोध जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीनाथ शर्मा और संचालन प्रभानाथ तिवारी ने किया। वकीलों के हड़ताल से अनुमंडलीय कोर्ट परिसर के बाहर गहमागहमी बनी रही। किसी मुकदमे में पैरवी करने के लिए वकील कोर्ट रूम में नही गये। स्थानीय वकील सुनील कुमार तिवारी, चितरंजन पांडेय, सु...