मुरादाबाद, फरवरी 20 -- एडवोकेट संशोधन बिल के खिलाफ बॉर काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने विरोध का निर्णय लिया है। मुरादाबाद में शुक्रवार को अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। मुरादाबाद दि बार एसोसियेशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली व महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर एडवोकेट संशोधन बिल के खिलाफ प्रदेश भर के अधिवक्ता विरोध जताएंगे। साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इसके अलावा बॉर काउंसिल ने 25 फरवरी को हड़ताल करने का भी ऐलान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...