बरेली, दिसम्बर 22 -- बरेली। एडवोकेट महजबीन की मौत के मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को एडवोकेट अच्छन अंसारी तमाम अधिवक्ता कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। एडवोकेट अच्छन ने आरोप लगाया कि इस मामले में मृतका के पति और सास को जेल भेज दिया गया है, लेकिन अन्य नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। परिजन लगातार उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जिससे परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी के विरोध में परिजन अधिवक्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...