शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- वर्षों से अधिवक्ताओं द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की जा रही मांग की आवाज बुलंद करने को मुरादाबाद के दो युवा अधिवक्ताओं आगे आए हैं। एडवोकेट अभिनव व मयंक ने इसके लिए 26 जनवरी से प्रयागराज से दिल्ली सुप्रीम कोर्ट तक पैदल यात्रा शुरू की है। शाहजहांपुर पहुंचने पर दोनों अधिवक्ताओं का सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने समर्थन देते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर अधिवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में जो भी लड़ाई लड़नी होगी, लड़ेंगे। सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए काम करना चाहिए। स्वागत सम्मान में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय वर्मा, महासचिव अवधेश तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पशुपति नाथ दीक्षित, अरविंद शुक्ला, अनंगपाल, ओमसिंह, अर्पित, सुमित अवस्थी, रमित त्रिवेदी, मनिल बाजपेयी, अभिषेक शंखधार, अर्पित टंडन ...