पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत। प्रदेश के चार मंडलों से जुटे अधिवक्ताओं के सम्मेलन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलम्ब लागू कराए जाने समेत 11 प्रस्ताव पारित किए गए। सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार एसोसिएशन आफ उ. प्र. लखनऊ के साथ मंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 12 जनपदों से आए जिला व तहसील स्तरीय सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक पांडेय व संचालन महामंत्री मोहन गिरी गोस्वामी ने किया। सम्मेलन में राज्य विधि आयोग में लम्बित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलम्ब लागू कराने, अधिवक्ताओं के लिए व्यवस्थित चेम्बर व पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था कराने, प्रदेश के समस्त न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों व कर्म...